कार्तिक आर्यन और कृति के साथ 'पोस्टर लगवा दो' पर जमकर नाचे अक्षय कुमार, VIDEO VIRAL
कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन की फिल्म 'लुका छिपी' का नया गाना रिलीज़ हो गया है. अक्षय कुमार और उर्मिला मांतोडकर की फिल्म 'अफलातून' के गाने 'पोस्टर लगवा दो बाज़ार में' को ही रीमिक्स कर ये गाना बनाया गया है. इस नए गाने को गाया है रीमिक्स गानों के चैंपियन बन चुके मीका सिंह ने. लेकिन सोशल मीडिया पर इस गाने से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें न सिर्फ कार्तिक आर्यन और कृति सेनन 'पोस्टर लगवा दो' पर डांस कर रहे हैं बल्कि इस गाने में अक्षय कुमार भी मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी http://bit.ly/2RlZBGU
Post a Comment