Header Ads

दीप सिद्धू का ऐसा था वकालत से एक्टिंग तक का सफर, किसान प्रोटेस्ट से आए थे सुर्खियों में

Deep Sidhu Passes Away: दीप सिद्धू (Deep Sidhu) पंजाब के पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने मॉडलिंग में कई खिताब अपने नाम किया था. दीप मॉडलिंग में किंगफिशर मॉल हंट, ग्रेसिम मिस्टर पर्सनैलिटी और ग्रेसिम मिस्टर टेलैंटेड के विनर रह चुके थे.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/FpqOREB

No comments