Header Ads

सलमान खान की वजह से दोबारा चमके बॉबी देओल! एक्टर बोले- 'आज की जनरेशन मुझे पहचानने लगी'

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कहा, "सलमान कमाल के इंसान हैं, बहुत बड़े दिल के इंसान हैं. मैं लकी हूं कि मैं उन कुछ लोगों में से एक हूं, जिनके लिए उन्हें इतना प्यार है. सलमान ने मुझे 'रेस 3' में मौका दिया और वह मेरे और मेरे करियर के लिए बहुत सी चीजों की शुरुआत थी. 'रेस 3' की वजह से मुझे 'हाउसफुल 3' में एक रोल मिला और इस तरह आज की पीढ़ी ने मुझे नोटिस करना शुरू कर दिया".

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/R0u1QrX

No comments