Header Ads

VIDEO: न्यूयॉर्क टाइम स्क्वेयर पर बादशाह के सॉन्ग पर ऐसे थिरकी भारतीय महिला, सब हो गए फिदा

वीडियो में महिला जिस गाने पर डांस कर रही है, वह गाना साल 2018 में आई फिल्म 'नवाबजादे' (Nawabzaade) का है, जिसमें अथिया शेट्टी हैं. जब यह महिला अपने आप डांस करना शुरू कर देती है, तो पहले तो कुछ लोग उसे आश्चर्य से देखने लगते हैं, साथ ही समझने की कोशिश करते हैं कि ये क्या हो रहा है, तो वहीं कुछ लोग उस महिला पर हंसते भी हैं, लेकिन फिर जल्द ही वे सब लोग भी उसी महिला के साथ थिरकना शुरू कर देते हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/M2GxVuK

No comments