Header Ads

आपके दिलों पर राज करने के लिए आ रही है 'डियर दीया', रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

कन्नड़ भाषा की हिट फिल्म 'दीया' की हिंदी रीमेक फिल्म 'डियर दीया (Dear Diya Trailer)' के नाम से जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. कन्नड़‌ फिल्म 'दीया' फरवरी 2020 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म‌ को 8.2 की IMDB रेटिंग हासिल हुई थी, जो किसी भी कन्नड़ भाषी फिल्म‌ को हासिल अब तक की सर्वाधिक IMDB रेटिंग है. इस फिल्म की तेलुगू रीमेक 'डियर मेघा' नाम से सितंबर, 2021 में रिलीज हुई थी और मूल कन्नड़ की तरह ही तेलुगू रीमेक भी दर्शकों को ख़ासी पसंद आई थी.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/fSWXMts

No comments