Header Ads

Urvashi Dholakia 'नागिन 6' में निभा रही हैं खास रोल, एकता कपूर संग रिश्ते पर बोलीं एक्ट्रेस

'बिग बॉस 6' की विनर उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) 'नागिन 6' (Naagin 6) से टीवी पर वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने शो को लेकर कहा है, 'फिक्शन पर फिर से काम करना, हमेशा से अच्छा रहा है, लेकिन सबसे जरूरी है सही शो के साथ वापसी करना.' बता दें कि शो 'नागिन' की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसमें मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और अदा खान ने एक्टिंग की थी. सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी जैसे लोकप्रिय नाम बाद के सीजन में नजर आए थे.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/xIAbh1D

No comments